जयपुर : पुलिस ने किया सरस डेयरी के टैंकर से होने वाली दूध चोरी का खुलासा, जितना निकालते उतना पानी डाल देते

By: Ankur Thu, 15 Oct 2020 12:53:55

जयपुर : पुलिस ने किया सरस डेयरी के टैंकर से होने वाली दूध चोरी का खुलासा, जितना निकालते उतना पानी डाल देते

अपराधी अपने फायदे के लिए कई तरीकों की मदद लेते हैं। ऐसे ही एक दूध चोरी के अपराध को सरस डेयरी के टैंकर से अंजाम दिया जा रहा हैं जिसका खुलासा पुलिस द्वारा किया गया हैं। बदमाश सरस डेयरी के टैंकर से दूध चोरी करके उसमें मिलावट कर रहे थे। पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित ढाबे पर रेड मारकर गिरोह को मिलावट करते रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दूध का टैंकर भी जब्त कर लिया है।

news,latest news,crime news,police arrested driver,stealing milk from saras tanker,jaipur,rajasthan ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, सरस टैंक से दूध की चोरी, जयपुर, राजस्थान

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौजमाबाद स्थित एक ढाबे पर दूध के टैंकर में मिलावट की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने गिरोह के एक सदस्य को टैंकर से दूध चोरी कर मिलावट करते पकड़ा। जिस सरस के टैंकर को चोर निशाना बना रहे थे, उसमें 20 हजार लीटर दूध भरा था।

टैंकर से चोरों ने करीब 3 ड्रम दूध चुराया। इसके बाद उतनी ही मात्रा में पानी मिला दिया। पुलिस ने इस मामले में टैंकर चालक सुशील कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, गैंग के दूसरे सदस्य देवा उर्फ दयाराम और जितेंद्र उर्फ जीतू जाट अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इनके पास सील तोड़ने के उपकरण और जनरेटर बरामद किया गया है। सरस के जिस टैंकर में दूध चोरी कर मिलावट की जा रही थी वो अजमेर से उत्तरप्रदेश जा रहा था। फिलहाल स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा मामले की जांच में जुटे हैं।

ये भी पढ़े :

# यूरोप में लौटी कोरोना वायरस की दूसरी लहर; फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड में हालात बेकाबू

# देश में कोरोना मामलों में गिरावट, नए केस आने की रफ्तार 3 हफ्ते में करीब 3% हुई कम; पिछले 24 घंटे में मिले 67708 नए मरीज

# दिल्ली / कार से चार को रौंदकर फरार हुआ नाबालिग गिरफ्तार, दो बच्चियों की हुई मौत

# अब ट्रेन में यात्रा के दौरान इन नियमों को तोड़ा तो होगी जेल, लग सकता है जुर्माना भी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com